रसड़ा नगर में हाजी इकबाल अहमद का सराहनीय कार्य।
रिपोर्ट उमाकांत वश्वकर्मा
बलिया जनपद के रसड़ा नगर के मद्दू मोहल्ला, पुरानी मस्जिद, पश्चिम मोहल्ला एवं उत्तरपट्टी की चार अलग-अलग मस्जिदों पर समाजसेवी हाजी इकबाल अहमद द्वारा डेड बॉडी फ्रीजर बॉक्स वितरित किया गया।
नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य समाज के लिए अत्यंत उपयोगी और सराहनीय है।
इस अवसर पर एखलाक कुरैशी, मुनव्वर अली, आफताब आलम, इसराइल अहमद, शाहिद अली अंसारी, साकिब अली, सुहैल अहमद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभी ने हाजी इकबाल अहमद के इस प्रयास की प्रशंसा की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
👉 यह पहल न केवल धार्मिक स्थलों के लिए बल्कि आमजन की सहूलियत के लिए भी एक मिसाल मानी जा रही है।