बिजली विभाग की लापरवाही से हुई थाना शादियाबाद ग्राम दौलत नगर निवासी 50 वर्षीय रामसूरत पाल की मौत

CRIME

संवाद दाता:- अजीत मोदनवाल 

गाजीपुर l दिनांक 13/08/2025 थाना शादियाबाद ग्राम दौलत नगर निवासी रामसूरत पाल की मौत बिजली के लटकते तार से छू जाने के कारण करंट लगने से मौत से हुई । आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। जिस के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र पर जाकर हंगामा करने लगे और मृतक परिवार को मुआवजा की मांग की। जिस के बाद वहीं रोड को जाम कर किया चक्का जाम।थाना शादियाबाद, सादात की फोर्स मौके पर खबर मिलते ही पहुचीं। वहीं जखनिया से एसडीएम रवीश कुमार गुप्ता भी मौके पर पहुंचे । ग्रामीणों से वार्ता की और मुआवजा दिलाने का अश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीण शान्त हुए जिस के बाद मृतक की लाश को पोस्टमार्टम हेतु गाजीपुर भेजा गया।

बता दें कि आक्रोशित ग्रामीणों ने पावर हाउस में घुसकर तोड़फोड़ की एवं कई लोगों को मारपीट कर किया घायल। ग्रामीणों ने जमकर दोसा रोपण बिजली विभाग के जय मनोज पटेल पर लगाया आरोप । लोगों ने बताया कि कंप्लेंट के बावजूद भी तार को नहीं हटाया गया है। सिर्फ वसूली की नीयत से जाते हैं जिनका 2000 बकाया होता है लाइन काट देते हैं इस पर तत्काल कार्रवाई की जाए । एसडीएम के आश्वासन पर आकस्मिक दुर्घटना लाभ दिलाने की वार्ता की गई जहां लोगों ने शाम को जाम समाप्त किया।