बाराबंकी: जिला बाराबंकी की सहकारी गन्ना विकास समिति लि. बुढ़वल व बलरामपुर चीनी मिल्स लि. इकाई हैदरगढ़ के द्वारा गन्ना फसल में ड्रिप सिंचाई के प्रयोग से आय में वृद्धि करने विषयक एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेटाफिम के एएम रमेश कुमार व एजीएम दीपक द्वारा गन्ना में ड्रिप सिंचाई संयंत्र की स्थापना, उसके लाभ, लागत इत्यादि पर विस्तृत जानकारी दी गई।
दिलीप सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बुढ़वल द्वारा गन्ना कृषकों को आगामी शरदकालीन बुआई के विषय में विभाग में संचालित जिला योजना व राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत देय लाभों के विषय में अवगत कराया। डाॅ दुष्यन्त कुमार, जिला गन्ना अधिकारी ने कृषकों से अपील की कि जिला में गन्ना फसल के क्षेत्रफल में वृद्धि की असीम संभावनाएं हैं। केवल गन्ना फसल का उत्पादन करके किसान लगभग ₹ 1.5 लाख प्रति हेक्टेयर, किन्तु गन्ना के साथ सहफसल बोने पर लगभग 2.00 से 2.25 लाख प्रति हेक्टेयर तथा गन्ना के साथ सह फसल व ड्रिप सिंचाई का प्रयोग करके लगभग 2.25 से 2.5 लाख रुपये की प्रति हेक्टेयर शुद्ध बचत कर सकते हैं। इससे किसानों की आय में वृद्धि होने के साथ जिला की ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी समृद्ध होगी। टपक सिंचाई की योजना के विषय में 80 से 90 प्रतिशत अनुदान के विषय में जानकारी भी दी।
ग्राम मधवा जलालपुर के प्रगतिशील कृषक दुर्गेश कुमार मिश्र द्वारा अपने गन्ना की फसल में पूर्व से लगाये गए ड्रिप सिंचाई संयंत्र के लाभों के विषय में अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में विकास सिंह, सहायक गन्ना प्रबन्धक, सरोज कुमार त्रिवेदी, सहायक गन्ना प्रबंधक, समस्त गन्ना पर्यवेक्षक सहित बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।
जन्म से कटे होंठ व कटे तालू का निःशुल्क पंजीकरण शिविर, बच्चों के चेहरों पर लौटेगी खिलखिलाती मुस्कान