रामनगर में भव्य भंडारा: हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

स्थानीय समाचार

पंडित सिद्धार्थ अवस्थी ने विधिवत पूजन कर की शुरुआत

ब्लॉक प्रमुख रामनगर संजय तिवारी, रामनगर चेयरमैन रामशरण पाठक सहित गणमान्य लोग रहे उपस्थित

रामनगर बाराबंकी: बुढ़वल चौराहे पर सोमवार को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह भंडारा भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री पंडित सिद्धार्थ अवस्थी (ग्रामीण अंचल हैदरगढ़) द्वारा अवध फीलिंग सेंटर के बगल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित सिद्धार्थ अवस्थी ने प्रातःकाल भगवान शंकर का विधिवत पूजन-अर्चन कर की।भंडारे में लोधेश्वर महादेव धाम के दर्शन के लिए आने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।


भक्तों के लिए छोले, चावल, पूड़ी और बूंदी, फलों का स्वादिष्ट प्रसाद तैयार किया गया, जिसे पूरे दिन वितरित किया गया। सुबह से शाम तक चले इस आयोजन में श्रद्धालुओं का निरंतर आना-जाना लगा रहा।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रामनगर संजय तिवारी, नगर अध्यक्ष रामशरण पाठक भी भंडारे में पहुंचे। उन्होंने भगवान महादेव के दर्शन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन की सराहना की। पंडित सिद्धार्थ अवस्थी ने उपस्थित श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में धार्मिक और सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं। भंडारे को सफल बनाने में कई गणमान्य लोगों ने सक्रिय सहयोग किया। इनमें रोजगार सेवक संघ के जिला अध्यक्ष आकाश त्रिपाठी, जिला महासचिव दीपक सिंह, नीरज सिंह, विवेक सिंह, विशाल सिंह, अंकित सिंह, राघवेंद्र सिंह, दीपू पांडे,धरम सिंह, नफीस राइन, पंकज शुक्ला, प्रदीप सिंह, प्रवेश चौहान, संतोष सिंह, सुखदेव गुप्ता, उमाशंकर शर्मा, आनंद अवस्थी, उत्तम कुमार अवस्थी और प्रभात सिंह ,मोहम्मद मुजीब राईन ,प्रमुख रूप से शामिल रहे। सुबह से झमाझम बारिश में भी भंडारे के दौरान पूरे दिन धार्मिक माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आयोजकों को धन्यवाद दिया और इस प्रकार का आयोजन आगे भी होते रहने की कामना की।