बन रहा अंतयेष्टि स्थल चढ़ रहा भ्रष्टाचार की भेंट बीडीओ बोले शिकायत के निस्तारण की अवधि 12 दिन

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला (रामनगर बाराबंकी संवाददाता)

————————————–

 

विकासखंड सूरतगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत लोधौरा में बन रहा अंत्येष्टि स्थल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है।

बताते चले कि मानक विहीन सामग्रियों का इस्तेमाल कर ठेकेदार मालामाल हो रहे हैं।

शिकायतकर्ता रवि प्रकाश ,आशीष कुमार, अरविंद कुमार ,बाबा रामनाथ ने संपूर्ण समाधान दिवस में दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि अंत्येष्टि स्थल निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है।

इसके निर्माण में गुणवत्ताविहीन व घटिया मसाले का प्रयोग भी किया जा रहा है और तो और शिकायतकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि इसके बुनियाद के निर्माण में गिट्टी आदि का प्रयोग नहीं किया जा रहा है और न ही मौरंग क का प्रयोग चुनाई में किया जा रहा है।

 

इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने खंड विकास अधिकारी सूरतगंज से बात की तो उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की अवधि होती है,उसके तहत निस्तारण किया जाएगा ।

सोशल मीडिया में वायरल शिकायती प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर जब हमारे संवाददाता ने स्थलीय निरीक्षण किया तो वास्तव में घटिया और मानक विहीन कार्य प्रतीत हुआ।

इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी बाराबंकी से भी जानकारी करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

 

अब सवाल यह उठता है निस्तारण की निर्धारित अवधि 10 से 12 दिन बीडीओ सूरतगंज ने बताई है तो क्या तब तक ऐसे ही घटिया व मानकविहीन निर्माण होता रहेगा,?