संवाद दाता:- शमीम हसन
दिनांक 21/07/2025 गागखुर्द, बड़ागाँव बाबतपुर, मोहर्रम की 28 तारीख को मुसलमानो के चौथे एमाम हज़रत सैय्यदे सज्जाद का ताबूत अक़ीदत के साथ उठाया। गाग खुर्द. बड़ागांव मे शिया समाज के लोगों ने हज़रत सैय्यदे सज्जाद अलेहिस्सलाम की शहादत पर, मरहूम मोहम्मद हसन साहब के अज़ाखाने पर एक मजलिस हुई । पहले सोज़ख्वानी जनाब माजिद हुसैन साहब हमनवाज़ के साथ पढ़ी. उसके बाद पेश ख्वानी बच्चे व बड़े शायरों ने की जिसके बाद मौलाना ज़मीर हसन खान साहब ने मजलिस को ख़िताब किया । मजलिस खत्म होते ही एमाम सैय्यदे सज्जाद अलेहिस्सलाम का ताबूत बरामद हुआ। जिस मे वाराणसी शहर से आई अंजुमन हुसैनिया ने नौहा मातम कर जुलुस लेकर चले । ताबूत के साथ अलम भी था बहोत ज़ोर से बारिश भी होरही थी। लेकिन बारिश मे भीगते बूढ़े, जवान व बच्चे जुलुस के साथ नौहा मातम करते चलरहे थे। जुलुस गांव का गश्त करते पंचायती चौक मरहूम हाशिम हुसैन साहब के घर के पास जुलुस पहुंचकर रुका। जहां एक तकरीर हुई। तकरी मे मौलाना ज़मीर हसन खान साहब ने कर्बला मे शहीदों के वाक़ये को बयां किया सभी की आंखें नम हुई। जिस के बाद अंजुमन और मोक़ामी लोग जुलुस को लेकर गांव के सदर एमाम बाड़े की तरफ चले वहीं रास्ते मे शर्बत की शबील लगाकर सभी ज़ाइरीन को शरबत भी पीला रहे थे। जुलुस के साथ गांव के ज़िम्मेदार एडवोकेट सुल्तान हुसैन साहब, ऐडवोकेट मोहसिन शास्त्री साहब, मुजाहिद साहब, फरमान साहब, बाबर साहब और सभी बच्चे और नौजवान शामिल थे। जुलुस 5 बजे शाम को समाप्त हुआ जिस मे आसपास से भलोग आए थे।