एसपी डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में स्पेशल टीम और थाना पट्टी की पुलिस ने सीबीआई/ इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश,

CRIME

प्रतापगढ़

✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻

अतुल कुमार यादव

 

एसपी डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में स्पेशल टीम और थाना पट्टी की पुलिस ने सीबीआई/ इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश,

एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के किया खुलासा, 5 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी, टप्पेबाजी का 330000 रुपए नगद, एक तमंचा और जिंदा कारतूस, एक बाइक, 6 मोबाइल फोन, कूटरचित आई डी कार्ड के साथ 5 गड्डी नकली नोट भी हुए बरामद

 

नगर कोतवाली क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति के साथ बीते 14 जुलाई की शाम को उड़ैयाडीह की नहर पुलिया के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा स्वयं को इनकम टैक्स अधिकारी बताते हुए कार की तलाशी ली और टप्पेबाजी कर के कार की सीट पर रखा लगभग 5 लाख रुपए नगद से भरा बैग लेकर फुर्र हो गए, पीड़ित ने लगाई थी न्याय की गुहार

एसपी डॉ अनिल कुमार ने मामले को संज्ञान में लेकर टप्पेबाजी कांड का खुलासा करने के लिए स्पेशल टीम का किया गठन जिन्होंने ने पट्टी पुलिस के साथ 24 घंटे में घटना में शामिल अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,

अंतर्जनपदीय अभियुक्त रंजीत कुमार पर दर्ज है संगीन कुल सात मुकदमे,अंतर्जनपदीय अभियुक्त बृजेश सिंह पर भी दर्ज है धोखाधड़ी, छिनैती, अपहरण जैसे संगीन अपराध, रामविशाल तिवारी पट्टी थाना क्षेत्र का निवासी, रामसकल केवट जनपद जौनपुर, लल्लू केवट आसपुर देवसरा का है निवासी

एसपी डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में अपराधियों पर शिंकजा कसने का चल रहा अभियान, सईं कॉम्प्लेक्स में एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया टप्पेबाजी कांड का खुलासा

National Khabar 9 

9415860759