चोरी से भूसा उठाने वालों को ग्रामीणों ने पीटा

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी)

 

खेत में पड़ा भूसा चोरी से उठाने गए लोगों की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शान्त कराया और खेत मालिक तथा ट्रैक्टर ट्राली और भूसा भरने वाले लोगों को हिरासत में लेकर पूँछताछ कर रही है। इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने थाने पर तहरीर दी है।

तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अटौटा निवासी लाल जी का खेत गाँव के मोड़ पर स्थित हैं। क़स्बा रामनगर निवासी नागेंद्र पाल के दो लड़के रविवार की रात ट्रैक्टर ट्राली पर भूसा लाद रहे थे तभी पास के खेत में गेहूं की कटाई कर रहे लोगों ने इसकी सूचना भूसा मलिक लाल जी को दी। इसकी सूचना पाकर खेत मालिक समेत गांव के लोग खेत पहुंचे और ट्रैक्टर ट्राली पर भूसा लाद रहे लोगो को पकड़कर धुनाई कर दी और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भूसा मालिक को व भूसा लादने वाले लोगो को थाने लेकर आयी है और पूछताछ कर रही है। लाल जी की पत्नी मीना ने बताया कि नागेंद्र दिन में भूसा खरीदने के लिए आये थे लेकिन कीमत कम दे रहे थे जिससे मामला तय नहीं हो सका था इसके बावजूद रात में बिना बताए भूसा ट्राली पर रात में लाद रहे थे।