अलीगढ़, आयुक्त, अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ श्रीमती संगीता सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को खैर-जट्टारी मुख्य मार्ग पर लगने वाले भीषण जाम की समस्या का समाधान निकालने के लिए लोनिवि अतिथि गृह खैर में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मा0 विधायक खैर श्री सुरेन्द्र दिलेर, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चौधरी शेर सिंह, नगर पालिका परिषद खैर अध्यक्ष श्री संजय शर्मा, नगर पंचायत जट्टारी अध्यक्ष समेत पुलिस प्रशासन, एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मंडलायुक्त ने खैर-जट्टारी मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन लगने वाले जाम की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए तत्कालिक एवं दीर्घकालिक समाधान के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को यातायात की समस्या से निजात दिलाना प्रशासन की प्राथमिकता है। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करते हुए लिए गए निर्णयों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए ताकि स्थानीय नागरिकों के साथ ही दूर दराज से आने वाले यात्रियों को राहत मिल सके।
