संवाददाता : सत्यवान सिंह चौहान
एटा 12 अप्रैल 2025-(सू0वि0) जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड,कार्यदाई संस्थाओं की प्रगति तथा फैमिली आई. डी.कार्ड की समीक्षा बैठक विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधियो के साथ आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुआ है वह अपनी कार्य दक्षता में विशेष प्रयास कर अपनी रैंक में निरंतर प्रगति करते रहें तथा जिन विभागों को बी , सी ,डी श्रेणी प्राप्त हुई है वह अपनी कार्य क्षमता में सुधार कर विशेष प्रयास करें अगर किसी भी विभाग की उदासीनता एवं खराब कार्यशैली के कारण जनपद की रैंक प्रभावित हुई तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी शिथिल कार्यशैली के कारण जनपद की रैंक प्रवाहित होती है तो उनके विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी उन्होंने बैठक से अनुपस्थित डी.सी. एन.आर.एल.एम. को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष जिनकी योजनाओं की प्रगति अपेक्षाकृत कम है,वह अपने अधीनस्थों के साथ निरंतर स्थिति पर नजर बनाए रखें तथा विशेष प्रयास कर अपनी रैंक किसी भी दशा में प्रभावित न होने दें,जिन विभागों की श्रेणी बी व सी है ऐसे विभाग अनिवार्य रूप से अपनी प्रगति में सुधार लाते हुए ए प्लस श्रेणी लाना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की प्रगति में कोई सुधार नहीं होगा उन पर दंडात्मक कार्रवाई हेतु शासन में पत्राचार किया जाएगा अतएव सभी अधिकारी संज्ञान लेते हुए शासन द्वारा स्वीकृत की गई परियोजनाओं एवं चल रहे विकास कार्यों में व्यक्तिगत रुचि लेते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्यों का निष्पादन करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशानुसार हर पात्र व्यक्ति तक जनकल्याणकारी एवं लाभार्थी परक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए फैमिली आईडी कार्ड बनाए जाने का कार्य सभी विकास खंडों में जारी है फैमिली आईडी कार्ड म के माध्यम से सरकार की लाभार्थी परक योजनाओं से आम जनमानस को जोड़ा जा रहा है, दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष सभी खंड विकास अधिकारी फैमिली आईडी कार्ड बनवाएं,सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय क्षेत्र में सर्वे कराकर राशन कार्ड से वंचित सभी लोगों की फैमिली आईडी अनिवार्य रूप से बनवाएं तथा अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रचार भी करें। खंड विकास अधिकारी एवं नगरीय निकाय अधिकारी अपने-अपने स्तर से ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानों एवं शहरी निकायों में सभासदों के माध्यम से तथा रोजगार सेवकों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, पंचायत सहायक,आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री इनके माध्यम से फैमिली आई डी कार्ड बनाए जाने की नियमित समीक्षा कर हर पात्र व्यक्ति को फैमिली आईडी कार्ड बनाए जाने हेतु प्रेरित करें, उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को पात्र व्यक्तियों हो ही प्रदान किया जाए। बैठक मे जिला विकास अधिकारी प्रवीण कुमार राय, परियोजना निदेशक सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ललित कुमार अग्रवाल,आदर्श कुमार वर्मा,अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी मो0 तारिक,बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0अनिल कुमार,जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगरीय निकाय,सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्ष, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि गण आदि उपस्थित रहें।
