नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी)
थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर तहसील के सामने पान की ढाबली के बगल खड़ी साइकिल पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया, जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित के द्वारा आज शुक्रवार को रामनगर कोतवाली पर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर तहसील के सामने लवकुश यादव पुत्र प्रवेश यादव निवासी ग्राम विछलखा अपना होटल चलाते है।
इन्होंने आज पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि बृहस्पतिवार शाम लगभग 7:00 बजे मेरे होटल के सामने खड़ी मेरी साइकिल चोरी हो गई है।
इस घटना की जानकारी होते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया और सभी साइकिल को ढूंढने में लग गए। घंटो तलाश करने के बाद जब साइकिल नहीं मिली तो आज सुबह कोतवाली रामनगर में तहरीर देकर जांच कर कार्रवाही की मांग की है।
इस सम्बन्ध में ज़ब संवाददाता ने रामनगर हल्का इंचार्ज अखिलेश कुमार से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि पीड़ित के द्वारा दी गयी तहरीर मेरी जानकारी में नहीं है यदि इस घटना की तहरीर थाने पर आयी है तो घटना कि जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाही कि जाएगी।