जागृति सेवा समिति के अध्यक्ष, लक्ष्मी कान्त लोहनी को उत्तराखंड ए.डी.जी एचीवर अवार्ड प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सम्मानित

Uncategorized

उत्तराखंड:

संवाददाता. ईश्वर सिंह

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम यू.एन.डी.पी. द्वारा नियोजन विभाग उत्तराखंड के माध्यम से जागृति सेवा समिति के अध्यक्ष, लक्ष्मी कान्त लोहनी को उत्तराखंड ए.डी.जी
एचीवर अवार्ड प्रदान किया गया है । मुख्यमंत्री निवास देहरादून में उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया।

उनको यह अवार्ड क्षेत्र में गरीबी उन्मूलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने एवं सामाजिक विकास को विशेष गति देने के लिए दिया गया। श्री लोहनी ने विगत 25 वर्षों से विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को प्रदान करने, क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम करने एवं क्षेत्र के युवाओं एवं युवतियों को विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार देकर बेरोजगारी और गरीबी कम करने में महत्वपूर्ण कार्य किया है। उनको सम्मानित करने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है विभिन्न सामाजिक संगठनों , स्वयं सहायता समूह एवं संगठनों और क्लस्टरों ने उनको बधाई दी है और आशा की है कि भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों में उनका योगदान समाज को मिलता रहेगा