बाराबंकी
राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी पुलिस ने धोखाधड़ी, जालसाजी, हत्या जैसे अपराध कारित करने वाले गैंगलीडर व गैंग सदस्यों की लगभग 02 करोड़ 03 लाख रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की गयी। थाना सुबेहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 62/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के गैंग लीडर निर्मल सिंह पुत्र कुँवर बहादुर सिंह निवासी बल्हावापुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी व गैंग सदस्य शिव कुमार सिंह पुत्र राम अभिलाष सिंह निवासी पूरे जबर मजरे हकामी थाना असन्द्रा, जनपद बाराबंकी और हरविन्दर सिंह पुत्र सत्यनाम सिंह निवासी उसरा औसेरगढ़ थाना दरियाबाद बाराबंकी द्वारा संगठित गिरोह बनाकर अर्थिक/भौतिक लाभ हेतु धोखाधड़ी, जालसाजी, हत्या आदि आपराधिक कृत्य कारित कर अवैध तरीके से धनोपार्जन कर स्वयं एवं परिजनों के नाम अवैध चल/अचल सम्पत्ति अर्जित की गई थी। बाराबंकी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उक्त सम्पत्ति को अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया गया।
