बड़े धूमधाम से बनाया गया मातृशक्ति एवं होली मिलन समारोह

Social

संवाद दाता अजीत मोदनवाल 

उत्तर प्रदेश के जनपद अंबेडकर नगर मालीपुर में स्थित मैरिज हॉल में सर्व वैश्य एकीकरण समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित मातृशक्ति एवं होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रवण कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि श्याम बाबू विश्व हिंदू परिषद प्रांत सत्संग प्रमुख रहे कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया उक्त कार्यक्रम में गीता देवी को प्रदेश उपाध्यक्ष, दुर्गा देवी को मंडल संगठन मंत्री, राजन अग्रहरि को तहसील संगठन मंत्री, राहुल गुप्ता तहसील मंत्री, रमेश गुप्ता को नगर अध्यक्ष, सरिता को नगर अध्यक्ष बनाया गया ।

उक्त अवसर पर

उषा, मंजू, सरिता, वंदना, साधना, रेखा, आरती, निशा अंय मातृशक्ति तथा प्रदेश मंत्री डॉ० दयाशंकर वैश्य, मंडल संगठन मंत्री अनिल कुमार, पंकज जी, शीतल, गुलाब, लालजी, श्रीचंद, संदीप, संजय, दिनेश, राजन, आशाराम, जगदीश मोदनवाल, कुश कुमार, राजेश, राजकुमार सोनी, संतोष गुप्ता, सनि सेठ, गिरधारी, पंकज, प्रदीप, अमृतलाल, गोपाल जी, फूलचंद, संजय, सोनू, हरिश्चंद्र गाजीपुर जनपद से अजय प्रताप बरनवाल, अजय विश्वकर्मा, महेंद्र बरनवाल, अजीत मोदनवाल, सहित फैजाबाद सुल्तानपुर आजमगढ़ भदोही गाजीपुर बलिया वाराणसी मिर्जापुर जौनपुर सहित कई जिलों से वैश्य संगठन के लोग समाज के लोग आए हुए थे