यूपी का मौसम: गलन और कोहरे के बीच होगी बारिश की भी एंट्री, प्रदेश के इन हिस्सों में हो सकती है बरसात

Agriculture Breaking धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

प्रदेश में बारिश

घने कोहरे की वजह से कई शहरों में दृश्यता हुई शून्य

सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाया रहा और कई इलाकों में दक्षिता शून्य तक जा पहुंची राजधानी लखनऊ समेत बाराबंकी कानपुर अयोध्या अमेठी और आजमगढ़ में दक्षता शून्य तक सिमट गई और वाहनों की आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोहरे की चादर की वजह से बलिया बहराइच चुर्क सोनभद्र और उरई में दृश्यता 50 मीटर से भी कम पर सिमट गई

से पश्चिम तक ठंड का कहर बरकरार है। गलन भरी पछुआ और कोहरा इस हाड़ कंपाती ठंड में और इजाफा कर रहा है तो वहीं ठंड भरे मौसम में अब बारिश की भी एंट्री होने जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक  सोमवार को प्रदेश के पश्चिमोत्तर हिस्सों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पश्चिमी विकशॉप के असर से मौसम में बदलाव के बीच प्रदेश के पश्चिम उत्तर हिस्से में सोमवार को बुढ़ापड़ी के आसार हैं इसके बाद तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। यूपी में मध्यम से घने कोहरे का दौर अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा।, मेरठ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिशबारिश