आजमगढ़।सगड़ी जीयनपुर पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लाख 30 हजार रुपए ठगी करने के आरोपित को किया गिरफ्तार पुत्र पतिराम निवासी चौको खुर्द ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि भाई रामबेलास व कमलेश पुत्र पतिराम को सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर आशीष कौशल पुत्र लालधर निवासी पारनकुण्डा को खाते से 195000, वर्ष 2019 में दिया गया और 535000 नगद वर्ष 2021 में दिया गया जब आवेदक सचिवालय पहुँचा तो पता चला की नौकरी के लिये दिया गया आइडी कार्ड और नियुक्ति पत्र फर्जी है। आवेदक द्वारा आशीष कौशल से पैसे की मांग किया तो आशीष कौशल ने अक्टूबर 2023 में देने को कहा परन्तु पैसा वापस नही दिया मांगने पर गाली गुप्ता देकर जान से मारने की धमकी दी
सगड़ी जीयनपुर पुलिस ने तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने 83/2024 धारा 419/420 467/468/471/504/506/406 धारा में आशीष कौशल पुत्र लालधर निवासी पारनकुण्डा पर पंजीकृत कर शनिवार को आशीष कौशल पुत्र लालधर निवासी पारनकुण्डा थाना जीयनपुर आजमगढ को होटल दीप कान्टीनेन्टल रोडवेज बस स्टैन्ड आजमगढ़ के पास से समय 12:55 बजे लाटघाट चौकी इंचार्ज जाफर खान ने पुलिस बल के साथ गिरफ्तार कर लिया। दिलाने के नाम पर 7 लाख 30 हजार रुपए ठगी करने के आरोपित को किया गिरफ्तार।