दरियाबाद ब्लॉक में प्रधान संघ के बैनर तले प्रधानों का धरना प्रदर्शन, गूंज रहे नारे.. सचिव की तानाशाही नहीं चलेगी

स्थानीय समाचार

 

राघवेंद्र मिश्रा/बाराबंकी: विकासखंड दरियाबाद में प्रधान और सचिव के मध्य हुए विवाद में पुलिस से लेकर प्रशासन द्वारा एक तरफा कार्यवाही किये जाने तथा सचिव संगठन के द्वारा ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी के लिए किये गए धरना प्रदर्शन को देखते हुए प्रधान संघ दरियाबाद ने हुंकार भरी। दरियाबाद ब्लॉक परिसर में प्रधान संघ के बैनर तले सोमवार सुबह 10 बजे विकास खंड दरियाबाद के 71 ग्राम पंचायतों के प्रधान धरने पर बैठे गये और अपनी मांगों को लेकर सचिव तेरी कमीशन खोरी नहीं चलेगी और प्रधान संघ एकता जिन्दाबाद के नारे लगने लगे।

प्रधान संघ द्वारा ग्राम प्रधान के ऊपर सचिव द्वारा दर्ज हुआ मुकदमा वापस लेने, ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मचारी जो ब्लॉक में बाबू बने घूमते रहते हैं वह गांव में जाकर सफाई करें, सचिव द्वारा जो निजी मुंशी रखे गए हैं उन पर कार्यवाही हो, परिवार रजिस्टर मृत्यु प्रमाण पत्र इत्यादि पर की जा रही अवैध वसूली बंद हो जैसी अपनी मांगों को लेकर ब्लॉक परिसर में धरना किया गया।

मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे प्रधान संघ के समक्ष बीडीओ संदीप श्रीवास्तव उपस्थित हुए करीब 45 मिनट चली वार्ता में  ब्लाक स्तरीय मांगों का निस्तारण करने व अन्य मांगों को जिले के उच्चाधिकारियों को अवगत कराने तथा प्रधान संघ द्वारा दिये गए ज्ञापन को संबंधित अधिकारियों तक भेज कर निस्तारण का आश्वासन दिया और बीडीओ ने प्रधान संघ से एक सप्ताह का समय मांगा।

दरियाबाद ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष के प्रतिनिधि दीपक सिंह ने बताया कि बीडीओ के माध्यम से जिला स्तरीय उच्चाधिकारियों को दिया गया है। बीडीओ ने कहा है कि ब्लॉक स्तरीय सभी मांगों का निस्तारण किया जायेगा बाकी अन्य मांगो के निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है।