गनेशपुर के खेतों में दिखा भेड़िया, क्षेत्र में दहशत का माहौल

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला/ रामनगर बाराबंकी: तहसील रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत घाघरा नदी के समीप बसा गांव गणेशपुर में आज तीन भेड़िये बहराइच जनपद से नदी पार कर बाराबंकी जिले में आ चुके हैं व भेड़ियों को देखने वाले लोग भयभीत हो उठे हैं।

 

बीते रविवार को खेत की रखवाली कर रहे एक ग्रामीण ने झोपड़ी से छिपकर भेड़िये का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वीडियो में भेड़िया किसान नारायण गुप्ता के खेतों के पास निर्भय घूमता हुआ साफ दिखाई दे रहा है।जोकि शिकार की खोज में इधर-उधर चक्कर लगा रहा है।

 

यह दृश्य देखकर ग्रामीणों के परिवार डरे सहमे हैं ग्रामीणों के चेहरों पर अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भेड़िये का ख़ौफ़ छाया हुआ है। पड़ोस के ग्राम रेलीबाजार निवासी अमित कुमार ने बताया कि उसने तीन भेड़ियों को नदी पार कर गणेशपुर तटबंध की ओर आते देखा वहीं अन्य चरवाहों द्वारा बताया गया कि भेड़िए धोबीघाट पर देखे गए हैं चूंकि पूर्व में उसी क्षेत्र में भेड़ियों और सियारों की मांद थी जो अब नए मेहमानों का ठिकाना हो सकती है चरवाहे भी खासे परेशान हैं की मवेशियों को चराने के लिए नदी की ओर जाने पर कहीं भेड़ियों का समूह हमला न कर दे। दूसरे प्रत्यक्षदर्शी शिवकुमार रावत ने बताया कि धोबीघाट के पास घाघरा नदी पार कर बहराइच की ओर से तीन भेड़िये गणेशपुर के खेतों में रविवार दोपहर आए हैं।

 

 

इस विषय में डिप्टी रेंजर अवनीश द्विवेदी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है तो वहीं रेंजर शहजादे इस्लामुद्दीन ने बताया कि वायरल वीडियो में भेड़िये की पुष्टि हुई है जिसमें भेड़िया स्पष्ट दिख रहा है जिसके संबंध में टीम भेजी गई है साथ ही जांच की जा रही है मौके पर जांच की गई तो भेड़िए के पंजे के निशान धान के खेत में मौजूद मिले हैं।

 

वन विभाग के कर्मचारी गुल्ले यादव व लालबचन ने धोबी घाट के पास खेत में पैरों के निशानों की जांच पड़ताल की। इसी बीच दो अन्य भेड़िए एक साथ दिखे ग्रामीणों द्वारा जिनका वीडियो भी बनाया गया है।