नीरज शुक्ला/ रामनगर बाराबंकी: भ्रष्टाचार कमीशन खोरी व खंड विकास अधिकारी के स्थानांतरण सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों द्वारा आज बुधवार 18 सितंबर को ब्लॉक मुख्यालय पर पुनः किया जाने वाला धरना प्रदर्शन जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ता के बाद दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया। ज्ञात हो कि ब्लाक रामनगर में कमीशन खोरी भ्रष्टाचार तथा बीडीओ मोनिका पाठक के स्थानांतरण व 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों ने विगत 2 सितंबर को ब्लॉक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया था।धरने के दूसरे दिन 3 सितंबर को जिलाधिकारी द्वारा भेजे गए अधिकारी द्वय जिला विकास अधिकारी व परियोजना निदेशक ने ग्राम प्रधानों के बयान दर्ज कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत कर शीघ्र कार्यवाही कराने का आश्वासन देकर 17 सितंबर तक धरना प्रदर्शन स्थगित करवा दिया था। लेकिन निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्याओं का समाधान न हो पाने पर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष रामकुमार मिश्र के नेतृत्व में पुनः प्रधानों ने 18 सितंबर से ब्लॉक परिसर में धरना प्रदर्शन करने तथा सामूहिक इस्तीफा देने का ऐलान किया था। लेकिन जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधानों के एक प्रतिनिधिमंडल को मुख्यालय पर बुलाकर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व सी डी ओ अ सूदन ने वार्ता की प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष रामकुमार मिश्र व उनके सहयोगी ग्राम प्रधानों के अनुसार अधिकारी द्वय के द्वारा समुचित कार्यवाही करने के लिए 2 दिन का समय मांगा था इसी बात के मदेनजर ग्राम प्रधानों ने आज 18 सितंबर को किया जाने वाला धरना प्रदर्शन दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया। इस संबंध में संवाददाता द्वारा बीडीओ मोनिका पाठक से दूरभाष के द्वारा जानकारी की गई तो उन्होंने इस मामले में अपनी कोई जानकारी न होने की बात बताते हुए कहा कि भारी संख्या में ग्राम प्रधान व्यक्तिगत रूप से मेरे पास आए हैं तथा यह भी कहा है कि हम लोग किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे तथा विकास कार्यों की तरफ ध्यान देंगे।
