एस. बी. पी. एम. स्कूल ने मनाया अनोखे अंदाज में 78वां स्वतंत्रता दिवस

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला/रामनगर बाराबंकी: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एस बी पी एम स्कूल ने विषेश परेड का अयोजन किया जिसकी थीम रही -“हर घर तिरंगा” ।इस रैली में भारतीय तिरंगे के शौर्य को प्रदर्शित करते हुए 280 फिट के तिरंगे के साथ रैली निकाली गई।

इस अवसर पर विद्यालय में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राम शरण पाठक चेयरमैन नगर पंचायत-रामनगर रहें। साथ ही विद्यालय प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी, प्रधानचार्या श्रीमती अलका शुक्ला,फाउंडर श्री हरीश चंद्र तिवारी , पवन तिवारी, मुकेश तिवारी,हेड ऑफ एकेडमिक्स एंड एडमिनिस्ट्रेशन कीर्ति मिश्रा, इंचार्ज चांदनी शर्मा, विवेक राना, कोऑर्डिनेटर संगीता शुक्ला आदि समेत समस्त अध्यापकगण व भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहें ।