17 अगस्‍त को आयेंगे करमपुर आयेंगे सीएम योगी 

Breaking Special

गाजीपुर 

National खबर 9: सहसंपादक पुनित कुमार त्रिपाठी 

 

17 अगस्‍त को आयेंगे करमपुर आयेंगे सीएम योगी 

 

 

गाजीपुर। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ मेघबरन सिंह स्‍टेडियम करमपुर, गाजीपुर में 17 अगस्‍त को दिन में दो बजें ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी राजकुमार पाल और ललित उपाध्‍याय में समारोह में भाग लेंगे। यह जानकारी पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने दी है। उन्‍होने बताया कि देश के हीरो ओलंपियन ललित उपाध्‍याय और राजकुमार पाल जिसने पेरिस ओलंपिक 2024 में हॉकी टीम को कास्‍य पद दिलाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दोनो हॉकी खिलाड़ी हॉकी के पुरोधा स्‍व. तेजबाहदुर सिंह के देख-रेख में मेघबरन सिंह स्‍टेडियम में प्रशिक्षण लिया था। इसके सफलता पर पूरे गाजीपुर को गर्व है। उन्‍होने कहा कि इन दोनो खिलाडि़यो का सम्‍मान 17 अगस्‍त शनिवार दिन मे दो बजे एक भव्‍य समारोह में किया जायेगा। जिसके मुख्‍य अतिथि उत्‍तर प्रदेश यशस्‍वी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जी होगे।