बाराबंकी: बहन की डांट के बाद लापता हुई 14 साल की छात्रा का शव नहर की झाल में मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। बता दें कि बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र में 14 साल की छात्रा का शव शनिवार को नहर के झाल में संदिग्ध हालत में बरामद हुआ। छात्रा बड़ी बहन की डांट के बाद से लापता थी। हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरख निवासी विनय चौहान की चार बेटियां हैं जिसमें दूसरे नंबर की पुत्री दिव्यांशी चौहान (14) शहर में स्थित श्री साईं इंटर कॉलेज बड़ेल में कक्षा नौ की छात्रा थी। बृहस्पतिवार को स्कूल से आने के बाद घर के मोबाइल से किसी से बात कर रही थी तभी बड़ी बहन ने बात करते हुए देख लिया था और नाराजगी जताते हुए कहा कि था कि पिता से बता देंगे।इसी के बाद दिव्यांशी अचानक घर से लापता हो गई थी। पुत्री के नहीं मिलने पर पिता ने थाने में उसी शाम में लापता होने की तहरीर दी थी। पुलिस छात्रा के लापता होने का मुकदमा दर्ज कर खोजबीन कर रही थी।
शुक्रवार को दिनभर घरवालों के साथ पुलिस छात्रा का पता लगाने में लगी रही लेकिन कुछ सुराग नहीं मिल पाया था। परिजनों को शक था कि डर और गुस्से में आकर कहीं चली गई है। यही बात पुलिस को बता रहे थे।शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की नहर में एक शव पड़ा हुआ है। आननफानन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने शव नहर से बाहर निकलवाया तो उसकी पहचान लापता दिव्यांशी के रूप में हुई। मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई। शरीर में किसी तरह चोट के निशान नहीं पाए जाने की बात पुलिस कह रही है। जबकि माता-पिता के साथ परिजन हत्या कर शव फेंकने की का आरोप लगाकर रो रहे हैं।
सीओ सदर सुमित त्रिपाठी घटनास्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि लापता हुई छात्रा का शव नहर की झाल में पाया गया है। शव पानी में डूबने की वजह से पूरी तरह से फूल गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट होगा लेकिन शव को देखकर डूबने से इनकार नही किया जा सकता है।