सड़क पर पानी डालने के विवाद में तीन लोगों ने गर्भवती महिला को पीटा, मुकदमा दर्ज

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: कोठी थाना क्षेत्र के डीहा रहीमपुर गांव में शनिवार शाम सड़क पर पाइप से पानी डालने के विवाद में तीन लोगों ने गर्भवती महिला को पीटा। शिकायत पर पुलिस ने मां बेटे समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर गर्भवती महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे सीएससी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

पूरा मामला कोठी थाना क्षेत्र के डीहा रहीमपुर गांव का है जहां डीहा रहीमपुर गांव निवासी गर्भवती महिला शिवकुमारी वर्मा पत्नी श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि शनिवार शाम वह पाइप से सड़क पर पानी डाल रही थी। तभी यहां से गुजरे गांव के ही प्रिंस कुमार वर्मा ने इसे लेकर विवाद करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर वह अपनी मां श्यामा देवी व पड़ोसी शारदा देवी पत्नी अनिल कुमार के साथ आए और मिलकर लाठी डंडों से पीटने लगे उसे पीटने लगे। शिवकुमारी को मरणासन्न हालत में छोड़कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर शनिवार रात को ही पुलिस ने मां बेटे समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। विवेचक शिव अंजोर मिश्रा ने बताया कि पेट में गंभीर चोट लगने पर गर्भवती महिला को सीएससी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है और तहरीर के आधार पर मां बेटे समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।