गाज़ीपुर
National खबर 9: संवाददाता। विशाल सिंह
सैदपुर कोतवाली के नवागत कोतवाल प्रभारी विजय प्रताप की national khabar 9 :संवाददाता विशाल सिंह से खास बातचीत
गाजीपुर। अगर पुलिस अपने कार्यों को सही रूप से करने लगे तो पीड़ित को किसी भी उच्च अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ाने के लिए पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाया जाए व अपराधियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाए तो जनपद में बेहतर पुलिसिंग होगी। हाल ही में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा कई थानों के निरीक्षक और उप निरीक्षकों को स्थानांतरित किया गया। इसी क्रम में कोतवाली सैदपुर के नवागत कोतवाल प्रभारी विजय प्रताप ने पदभार संभालते हुए national khabar 9 के पत्रकार से रूबरू हुऐ। और अपनी पहली प्राथमिकता बताया कि थाना क्षेत्र में बाल अपराध एवं महिलाओं के प्रति हो रहे उत्पीड़न ,हिंसा, मारपीट के मामलों में उचित कार्रवाई की जाएगी । यह भी बताया गया कि कोई भी व्यक्ति महिला को टच करता है ,तो वह टच अच्छा है बैड इसे कैसे जान सकते हैं ।साथ ही किसी विशेष परिस्थिति में अपने गोपनीयता को रखते हुए 109 0 ,112,181 या फिर मुझे फोन पर अपनी समस्या बताई जा सकती है। थाने में आने वाले फरियादियों की फरियाद सुनी जाएगी और उनकी समस्या के निस्तारण हेतु उचित कार्रवाई की जाएगी । कुछ मामलों में जो लगता है कि आपसी सुलह समझौते से बात बन जाएगी तो दोनों पक्षों को समझने का कार्य किया जाएगा। त्योहार के प्रति सभी धर्म मजहब के लोगों को आपस में भाईचारा स्थापित करने हेतु समय-समय पर बैठक कराई जाएगी। किसी भी त्यौहार में जो प्रतिबंधित चीज हैं, उन पर अंकुश लगाया जाएगा। जैसे डीजे कम आवाज में बजे जिससे लोगों को होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके। जो निर्धारित समय है उसी समय तक ही बजे।