आईपीसी की धाराओं को लेकर जीयनपुर कोतवाली पर चौपाल।

Agriculture Breaking Uncategorized धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

,,संवाददाता आशीष सिंह राठौड़ किए गए नए आईपीसी की धाराओं को लेकर जीयनपुर कोतवाली पर चौपाल।

सगड़ी-आजमगढ़-जीयनपुर कोतवाली पर सोमवार को क्षेत्राधिकारी सगड़ी शुभम तोदी की अध्यक्षता में नए कानून एवं आईपीसी की धाराओं में किए गए संशोधन को लेकर चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने नए कानून में हुए बदलाव के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि नए कानून में कई ऐसे बदलाव किए गए हैं जो काफी महत्वपूर्ण और कठोर दंड संहिता है जिससे लोगो को त्वरित न्याय दिया जा सके।नए कानून की सीआरपीसी,आईपीसी एव एविडेन्स में बड़े बदलाव किए गए है। वही उन्होंने कहा कि नए कानून से लोगो को त्वरित न्याय देने की सरकार की मनसा है।पुलिस द्वारा जागरूकता बुकलेट वितरित किया गया एव सीआरबी एप डाउनलोड कराया गया एव विधिवत तरीके से समस्त नए कानूनों से उपस्थित जनसमूदाय को जागरूक करते हुए गावो में लोगो को नए कानून से जागरूक करने की अपील की गई।इस दौरान कोतवाल विवेक पाण्डे, राजेश राय,राजदेव सिंह,जयराम सिंह पटेल,व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौरसिया,ज्ञानेंद्र मिश्रा,संजय राम,जयप्रकाश सिंह ,मनोज श्रीवास्तव,शरदचन्द्र मिश्रा डब्लू सहित समस्त एसआई एव कर्मचारी मौजूद रहे।

Bite- क्षेत्राधिकारी सगड़ी शुभम तोदी