संवाददाता : नीरज शुक्ला
रामनगर बाराबंकी क्षेत्र में वन विभाग की मिली भगत से जंगल में मौजूद पेड़ों की अवैध कटाई धड़ल्ले से की जा रही है लकड़ी माफिया लगातार जंगल में प्रतिबंधित पेड़ों की कटाई करके वन संपदा और पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ताजा मामला तहसील सिरौलीगौसपुर थाना रामनगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम तवक्कलपुर में वन माफियाओं ने वन विभाग की मिलीभगत से रात के अंधेरे में फलदार आम के 4 पेड़ों को सफाचट कर दिया है। और कुछ पेड़ों पर आरा चलाया था लेकिन उच्च अधिकारियों की सूचना की भनक लगते ही वन माफिया अधकटे पेंड़ को छोड़कर फरार हो गए । इतना ही नहीं वन माफियाओं ने आम के कुछ ठूंठों को डीजल डालकर जला दिया है। क्षेत्र में आय दिन वन दरोगा व मुंशी की मिलीभगत से प्रतिबंध पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है।लेकिन जिम्मेदार पूरी तरह से बेखबर हैं। वन विभाग वन माफियाओं पर कार्यवाही करने के बजाय कभी कभार एक दो पेड़ों का जुर्माना करके पल्ला झाड़ लिया जाता है जिससे वन माफियाओं के हौंसले और भी बुलंद हो जाते हैं। वहीं उच्च अधिकारियों के आदेश पर पहुंचे वन रक्षक सतेंद्र कुमार ने 4 प्रतिबंधित हरे आम के फलदार पेड़ों की कटे होंने की पुष्टि की है। इस संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया की सूचना मिली है दोषी कर्मचारियों सहित ठेकेदार पर कार्यवाही की जायेगी ।
