रसड़ा कोतवाली पुलिस बनी जज कोर्ट से स्टे होने के बावजूद भी विवादित भूमि पर करा रही है निर्माण कार्य।

Breaking

रसड़ा कोतवाली पुलिस बनी जज कोर्ट से स्टे होने के बावजूद भी विवादित भूमि पर करा रही है निर्माण कार्य

खबर बलिया जनपद के रसड़ा से है जहां आदर्श नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 17 मेरुरा राय के पूरा में विवादित भूमि पर कोर्ट द्वारा स्थगन आदेश के साथ ही पुलिस को भी आदेशित किया गया है कि मौके यथा स्थिति बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें। बावजूद इसके रसड़ा कोतवाली पुलिस की मिली भगत से विवादित भूमि पर निर्माण कर जोरों से चल रहा है पीड़ित व्यक्ति ने रसड़ा थाने सहित क्षेत्राधिकार रसड़ा, उप जिलाधिकारी रसड़ा, पुलिस अधीक्षक बलिया मंडला आयुक्त समेत तमाम अधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है लेकिन स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत और भू माफियाओं का दबदबा इस कदर थाने में चल रहा है कि स्टेट ऑर्डर होने के बावजूद भी पुलिस विवादित भूमि पर कार्य करा रही है ऐसे में पीड़ित व्यक्ति न्याय के लिए दर दर भटक रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि रसड़ा कोतवाली पुलिस पीड़ित व्यक्ति की बात नहीं मानती है बल्कि भूमाफियाओं और दबंग व्यक्तियों की बात सुनती है ऐसे में देखना यह है कि क्या न्याय की आस लगाए पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिल पाता है या नही।
प्रार्थी लक्ष्मीकांत पुत्र गोपाल जी निवासी मेरु राय का पुरा, वार्ड संख्या 17, थाना- रसड़ा, जनपद- बलिया का निवासी है। प्रार्थी द्वारा बताया गया कि मैंने एक दिवानी मुकदमा, मु० संख्या 1764/2021 लक्ष्मीकांत बनाम रमाशंकर वगैरह दाखिल करके दिनांक 31-03-2022 को अदालत द्वारा स्थगन आदेश प्राप्त किया है. जिसमें उभय पक्ष को आदेशित किया गया है कि वे अग्रिम आदेश तक विवादित सहन जमीन नि०हि०- 1-2-3-4-5-6 प्रदर्शित नक्शा वाद पत्र मौजा मोहल्ला मेरु राय का पुरा, कस्बा रसड़ा, परगना- लखनेश्वर, तहसील रसड़ा, जनपद बलिया के बावत् मौके की यथास्थिति कायम रखने का आदेश पारित है. तथा अदालत द्वारा सम्बन्धित थानाध्यक्ष थाना रसडा को आदेशित किया गया कि न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांकित 31-05-2022 का अनुपालन कठोरता से कराना सुनिश्चित करें। प्रस्तुत बाद में पक्षकारों के मध्य विवादग्रस्त भूमि के बावत् मौके की यथा स्थिति बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें, बावजूद इसके प्रतिवादीगण सरकस व सीनाजोरी के बल पर मौका विवादित स्थल को परिवर्तित करने पर आमादा है, मना करने पर फौजदारी करने को तैयार हो जाते हैं। दिनांक 02-05-2023 रात्रि लगभग समय 12:00 बजे पुनः काम न किए जाने के संबंध में सुलहनामा करने के बावजूद भी एक ट्राली मिट्टी विवादित भूमि पर गिरा दिए हैं। आदेश के बाद भी विवादित भूमि की स्थिति को बदलने हेतु लगातार काम निर्माण कार्य कर रहे हैं।