परिजनों ने शराब पीने से रोका तो फंदे से लटककर युवक ने दे दी जान

स्थानीय समाचार

टिकैतनगर बाराबंकी: टिकैतनगर थाना क्षेत्र में परिजनों द्वारा शराब पीने से रोकने पर नाराज एक युवक ने फंदे से झूलकर जान दे दी। युवक का शव गांव के बाहर पेड़ में फंदे पर लटकता मिला। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।थाना टिकैतनगर क्षेत्र के मंझेला के निवासी राजेंद्र गौतम (25) शराब पीने का आदी था। इसे लेकर आए दिन उसका परिवार के लोगों के साथ विवाद होता था। बृहस्पतिवार की सुबह करीब दस बजे वह शराब पीकर घर पहुंचा तो परिजनों व उसके बीच फिर नोकझोंक होने लगी। इससे नाराज होकर राजेंद्र घर से बाहर चला गया। जब वह काफी देर तक वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। दोपहर में ग्रामीणों ने गांव के ही हेमराज के आम के बाग में एक पेड़ पर गमछे से लटकता हुआ राजेंद्र का शव देखा।

इसकी सूचना फैलते ही मृतक की पत्नी बच्चे व अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया पूरा मामला आत्महत्या का प्रतीक हो रहा है। मृतक के परिवार की तरफ से भी इस मामले को लेकर अभी तक कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।