UP NEWS: पुलिस भर्ती परीक्षा के एक दिन पहले पुलिस ने, पेपर आउट करके नकल कराने वाले गैंग के 8 आरोपियों किया गिरफ्तार

Breaking BUSINESS धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

लाखों रुपए ,मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बराम

गाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकार कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 17 /18- 2024 को आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा में पेपर आउट कराकर नकल कराने वाले सक्रिय गिरोह को स्वाट व सर्विसलास टीम तथा नोनहरा व नंदगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर भंडाफोड़ हो गया। ग्राम मिरदादपुर थाना नोनहरा से आठ नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से 6 लाख रुपए नगद ,21 लाख रुपए का चेक, भारी मात्रा में कुटरचित दस्तावेज तथा मोबाइल ,इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना नोनहरा पर मुकदमा अपराध संख्या 21/ 2024 धारा 420/ 467 /468 /471 भारतीय दंड विधान पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में जनपद के सर्विस लॉन्स टीम एवं थाना नोनहरा पुलिस व नंदगंज पुलिस की संयुक्त टीम उपस्थित रही ।