संवाददाता नीरज शुक्ला
रामनगर बाराबंकी। जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज तहसील रामनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री भूषण कुमार, परियोजना अधिकारी डी0आ0डी0ए0 श्री मनीष कुमार, उपजिलाधिकारी रामनगर , क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक पाठक, तहसीलदार रामनगर सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग के 53, पुलिस विभाग के 22, विकास विभाग के 29, आपूर्ति विभाग के 17, समाज कल्याण विभाग के 02, कृषि विभाग के 03, विद्युत विभाग के 10 प्रकरण, इस प्रकार कुल 143 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमे 05 राजस्व विभाग, 04 पुलिस विभाग कुल 09 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त उपस्थित अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक करते हुये जांच आख्या ससमय उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया।