तहसील प्रशासन ने चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों को स्वच्छ रखने का दिया संदेश 

स्थानीय समाचार

संवाददाता मोनू भारती

मोहम्मदाबाद गोहना मऊ

मुहम्मदाबाद गोहना मऊ : स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने और सभी को अपने आसपास सफाई रखने का संदेश देने को लेकर तहसील प्रशासन और अधिवक्ता संघ के संयुक्त तत्वाधान में बृहस्पतिवार को तहसील परिसर में सुबह 11 बजे सफाई अभियान चलाया गया। उप जिलाधिकारी हेमंत चौधरी के नेतृत्व में सफाई अभियान में दर्जनों तहसील कर्मियों और अधिवक्ताओं ने प्रतिभाग किया। इस बारे में जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी हेमंत चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर चलाया जा रहा मिशन से अब लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। कहा कि अपने आसपास साफ सफाई रखने से लोगों को स्वच्छ वातावरण के साथ कई बीमारियों से निजात मिलती है। हम सभी का कर्तव्य है कि जहां भी रहे अपने आसपास को साफ सुथरा रखने में प्राथमिकता दें। कहा कि तहसील परिसर में साफ सफाई अभियान का प्रतीक है। इसका संदेश सभी के लिए है कि गांव, नगर, कस्बा, सार्वजनिक स्थलों, पार्क कहीं भी मौका मिले साफ सफाई के अभियान को निरंतर बढ़ावा मिलता रहे। नायब तहसीलदार गौरव शाह और अधिवक्ता संघ की तरफ से प्रभाकर राय, रामयज्ञ सिंह जयप्रकाश श्रीवास्तव आदि ने अभियान में सहभागिता देकर दिया। अभिवक्ताओ ने तहसील प्रशासन के प्रयास को जारी रखने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सोनू सिंह, वीरेंद्र पांडे, अमित मौर्य आदि सहित दर्जनों तहसील कर्मी और अधिवक्ता शामिल रहे।