स्मार्ट ग्राम इमलिया में वितरित किया गया अयोध्या से आया पूजीत अक्षत व निमंत्रण

Special

संवाददाता : सुमित कुमार उर्फ बबलू सिहं
मोतिहारी : आज दिनांक 08/01/2024 को अपने स्मार्ट ग्राम इमलिया में मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम जी के जन्मभूमि अयोध्या में स्थापित होने वाले विग्रह के सुअवसर पर पुण्य का भागी बनने हेतु वहां के पूजित अक्षत को घर घर देकर अपने श्री राम मंदिर इमलिया में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आग्रह किया गया। य़ह आमंत्रण कार्यक्रम अपने स्मार्ट इमलिया मठ के संरक्षक सह हम सबों के अभिभावक श्री रामकृपाल सिंह जी के दिशानिर्देश में ग्राम पंचायत राज सागर के क्षेत्र संख्या 06 के सदस्य सह अध्यक्ष राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय इमलिया राजकुमार महतो जी, श्री बचा सिंह जी, श्री शैलेन्द्र कुमार जी, श्री संजय कुमार सिंह जी एवं देवेन्द्र कुमार के सहयोग से संपन्न हुआ ।