आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव यदि अखिलेश यादव लड़े तो आएगा मजा- दिनेश लाल यादव

Breaking धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

संवाददाता आशीष सिंह राठौड़आजमगढ़। लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासी हलचल तेज है. अब बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2024 का लोकसभा चुनाव आजमगढ़ से लड़ने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़े, तो बहुत मजा आएगा. आजमगढ़ से बीजेपी सांसद निरहुआ ने आगे कहा कि 2019 के चुनाव में महागठबंधन था. इस वजह से अखिलेश यादव बच गए थे, इस बार भी वह एक गठबंधन बना रहे हैं. अखिलेश यादव से लड़ाई लड़ने में बड़ा मजा आता है. आज सपा मुखिया अखिलेश यादव सरायमीर क्षेत्र में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे हैं. अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए निरहुआ ने कहा कि अखिलेश यादव 6 महीने बाद आजमगढ़ आ रहे हैं. जिस तरह से वह आजमगढ़ को भूल गए हैं आजमगढ़ की जनता भी उनको भूल चुकी है. वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज आजमगढ़ के जिले दीदारगंज-पवई विधान सभा क्षेत्र के निजामुद्दीन पट्टी (सेंदुरी) गांव में मोहम्मद आमिर के छोटे भाई की शादी के उपलक्ष्य में शामिल होकर वर-वधु को आशिर्वाद देंगे. अखिलेश यादव के जनपद आने की सूचना पर कार्यकर्ताओ नें स्वागत किया.