दोपहर 12 बजे होगी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा : चंपत राय

स्थानीय समाचार

अयोध्या: 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजे रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। समारोह को लेकर यज्ञशाला तैयार हो चुकी है। 16 जनवरी से पूजन विधि शुरू हो जाएगी। यह जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने गुरुवार शाम मंदिर निर्माण समिति की पहले दिन की बैठक के समाप्त होने के बाद कही।
उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो गई है। गर्भगृह तैयार हो चुका है। मंदिर के भूतल में फ्लोरिंग का चल रहा है। इसी के साथ मंदिर के प्रथम तल का काम शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि 10-15 दिनों दूसरे तल का भी काम शुरू हो सकता है। यात्री सुविधा केंद्र ये भी वर्किंग में आ जाएगा। उन्होंने मंदिर के अंदर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट सहित अनेक प्रकार के काम एक साथ चल रहे हैं। मंदिर के अंदर 24 घंटे काम चल रहा है। लोग आसपास के मंदिरों भजन, कीर्तन व प्रसाद वितरण के साथ शाम को दीप प्रज्ज्वलन व आरती करें।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को भोजन, पानी, चाय सहित जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अयोध्या में हर तरफ भोजन की सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि लोग स्वच्छता का ध्यान रखे, आसपास गंदगी न होने दें। उन्होंने नगर की सुंदरता व स्वच्छता बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी, लोग भी इसमें सहयोग करें। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों के बीच गुरुवार को हुई पहले दिन की बैठक में राम मंदिर निर्माण, यात्री सुविधा केंद्र सहित अन्य बिंदुओं पर गहनता से गहन मंथन किया गया।