यूपी: सात करोड़ गबन करने वाला पीडब्ल्यूडी का जेई गिरफ्तार

Breaking Uncategorized स्थानीय समाचार
  • रिपोर्ट आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़,निर्माण निगम में प्रतिनियुक्ति पर तैनात जेई गोपाल सिंह कुशवाहा ने विभागीय अधिकारियों, ठेकेदार की मिलीभगत से केवल 1.17 करोड़ रुपये का कार्य कराया और 6.99 करोड़ निर्माण निगम में प्रतिनियुक्ति पर तैनात जेई गोपाल सिंह कुशवाहा ने विभागीय अधिकारियों, ठेकेदार की मिलीभगत से केवल 1.17 करोड़ रुपये का कार्य कराया और 6.99 करोड़ रुपये हड़प लिए।यूपी पुलिस के आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) की वाराणसी सेक्टर की टीम ने सात करोड़ रुपये का गबन करने वाले लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर गोपाल सिंह कुशवाहा को बीती रात कानपुर से गिरफ्तार कर लिया। उसे वाराणसी की एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया है। ईओडब्ल्यू इस मामले के अन्य आरोपियों को तलाश रहास्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं ईओडब्ल्यू प्रशांत कुमार ने बताया कि वर्ष 2013 में गाजीपुर के ब्लाक भदौरा में स्थित परेमन शाह का तालाब, सेवराई चीर पोखरा, मां कामख्या धाम गहमर, देवकली स्थल एवं देवल के कीनाराम स्थल के पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए शासन ने 8.17 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की थी। यह कार्य उप्र राजकीय निर्माण निगम को कराना था। है।रुपये हड़प लिए।