गंजडुंडवारा मार्ग पर सीमेंट व्यापारी के मुनीम से तमंचे के बल पर लाखों की नकदी लूटी

स्थानीय समाचार

सत्यवान सिंह चौहान
एटा
उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के कोतवाली नगर के अशोक बिहार बिहार पर गुरुवार की शाम सीमेंट के कारोबारी के मुनीम से बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल से करीब एक लाख पन्द्रह हजार का कैश और चालीस हजार का चेक लूट कर देखते ही देखते फरार हो गए। मार्ग चलते लोंग भी लुटेरों पर तमंचे होने के डर से बेरहम बन गए। किसी भी राहगीर ने मदद करने की कोशिश नहीं की। लूट के बाद सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ़ कठोरतम कार्यवाही करने की व जांच करने में जुट गई है।