तबादले के बाद भी अंगद की तरह पैर जमाए है केराकत का कांस्टेबल।
केराकत जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के स्थानान्तरण आदेश के बावजूद केराकत थाने में तैनात एक सिपाही की सफेदपोशों में अपनी पकड़ की वजह से पैर नहीं डगमगाए। सिपाही का 18 दिन पूर्व ही स्थानान्तरण चन्दवक थाने के लिए कर दिया गया था।
सफेदपोश में अच्छी पकड़ होने के बाद नही डिगा पाए सिपाही को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी। जिसका जीता जागता सबूत केराकत थाने में तैनाथ कांस्टेबल विष्णु यादव का तबादला पिछले 18 दिन पहले पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देश पर केराकत कोतवाली से चंदवक थाने पर कर दिया गया था। लेकिन बताया जाता है सिपाही की पकड़ सफेद पोश के आगे पुलिस अधीक्षक के आदेश का कोई फर्क नही पड़ता है। जबकी जारी आदेश पत्र में साफ लिखा गया जनपद की विधि व्यवस्था को प्रभावी एवं सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत निम्नलिखित आरक्षी को उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर जनहित में तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया जाता है। इस संबंध में तहसील के एक पत्रकार द्वारा पूछने जाने पर क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा ने बताया यह विभागीय प्रक्रिया है, इसमें पत्रकार दखल न दें।
जौ दें