सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों की पटना में आयोजित ईस्ट जोन जूडो कराटे प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले अमृत हायर सेकेंडरी स्कूल मुहम्मदाबाद गोहना के छात्र

स्थानीय समाचार

संवाददाता मोनू भारती

मोहम्मदाबाद गोहना मऊ

सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों की पटना में आयोजित ईस्ट जोन जूडो कराटे प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले अमृत हायर सेकेंडरी स्कूल मुहम्मदाबाद गोहना के छात्र

जूडो कराटे की नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अमृत हायर सेकेंड्री स्कूल के आठ छात्रों का चयन
सीबीएसई स्कूलों की पटना में आयोजित ईस्ट जोन कराते प्रतियोगिता में 10 छात्रों ने जीता है मेडल

मुहम्मदाबाद गोहना। सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों की पटना में आयोजित जूडो कराटे प्रतियोगिता में अपना परचम फहराने के बाद तहसील क्षेत्र के चालीसवां गांव स्थित अमृत हायर सेकेंडरी के आठ छात्र अब नोएडा में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में अपना हुनर दिखाएंगे। पटना में सीबीएसई बोर्ड ईस्ट जोन के स्कूलों की जूडो कराटे प्रतियोगिता में तीन गोल्ड और दो रजत सहित दस पदक जीतने वाले छात्रों में से आठ का चयन 22 नवंबर को नोएडा में आयोजित जूडो कराटे नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। इसमें प्रतिभाग करने के लिए चयनित छात्र 21 नवंबर को नोएडा जाएंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए अमृत सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक राणा प्रताप सिंह और प्रिंसिपल अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक पटना में आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन जूडो कराटे प्रतियोगिता में अमृत हायर सेकेंडरी के तीन छात्रों अंशुमान मौर्य, लवली और मनीष ने गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा सुधाकर चौहान और प्रत्यूष प्रजापति को रजत पदक प्राप्त हुआ। पांच छात्रों रितेश, अखंड प्रताप राव, अनवीसा राय, प्रियांशी और पलक सिंह ने कांस्य पदक जीतकर स्कूल का परचम फहराया है। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश झारखंड और बिहार आदि प्रांत के प्रतियोगी छात्रों ने भाग लिया था। प्रदर्शन के आधार पर आठ छात्रों को नोएडा में 22 नवंबर से आयोजित होने वाली जूडो कराटे नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित किया गया है। छात्रों की सफलता पर कॉलेज प्रशासन के अलावा अभिभावक आरडी यादव, रामसहाय, दिलीप गुप्ता, आदित्य सिंह, राजेंद्र सिंह, राकेश सिंह आदि ने छात्रों को बधाई देते हुए उम्मीद जताया है कि नेशनल चैंपियनशिप में भी अमृत स्कूल के छात्रों का दबदबा कायम रहेगा ।