संवाददाता : रिंकू सिंह
आजमगढ़ सगड़ी । जीयनपुर नगर पंचायत के हसनपट्टी वार्ड निवासी शशिकांत रजक को उत्तर प्रदेश के MLC सुरेंद्र चौधरी ने आज़मगढ़ ज़िले के लिए उन्हें अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया हैं। पत्र जारी होने के बाद शशिकांत रजक के चाहने वालों में हर्ष का माहौल बधाई देने वालों का लगा सिलसिला। जानकारी की अनुसार शुक्रवार की देर शाम को उत्तर प्रदेश में भाजपा के एम एल सी सुरेन्द्र चौधरी ने पत्र जारी करते हुए आज़मगढ़ ज़िले के शशिकांत रजक पुत्र प्रदीप रजक निवासी नगर पंचायत जीयनपुर को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया। शशिकांत रजक जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए विकास कार्यो व विकास योजनाओं के लिए होने वाली बैठकों में भी प्रतिभाग करेंगे। वही पत्र जारी होने के बाद उनके चाहने वालो में हर्ष का माहौल है। सोसल मीडिया और फ़ोन काल के जरिए शशिकांत रजक को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया।वही शशिकांत रजक ने बताया कि मुझे जिस उम्मीद और विस्वास से जिमेदारी दे गई है। उसका मैं निर्वहन करता रहूंगा। साथ ही उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। वही बधाई देने वालो में मुख्य रूप से ज्ञानेंद्र मिश्रा, मनीष चौरसिया, नीतीश जायसवाल, डब्लू गुप्ता, विनय कुमार बारी, पप्पू पाठक, डॉ महेंद्र, सुनील सोनी, राजेश चौहान सहित लोग मौजदू रहे।
