राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
दरियाबाद के पुलिस चौकी अलियाबाद अंतर्गत गुलचप्पा कलां के समुदिया तालाब पर सोमवार सुबह एक मृत गाय का शव पड़ा मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची अलियाबाद चौकी पुलिस ने जांच कर शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे दफन करा दिया। गाँव में यह चर्चा फैली हुई है कि किसी व्यक्ति ने गाय को डंडा मारा है जिससे उसकी मौत हो गयी। अलियाबाद चौकी इंचार्ज सुब्बा सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जानकारी पर तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की गयी है। गाय के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में दरियाबाद पशु चिकित्सक की लापरवाही भी देखने को मिली। पोस्टमार्टम करने गए पशु चिकित्सक अशोक कुमार वर्मा ने खुद पोस्टमार्टम न कर एक स्थानीय नागरिक से ही मृत गाय में चीरा लगवा कर पोस्टमार्टम कराया।
