संवाददाता मोनू भारती
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की, जहा के डाक्टर बहुत मशहूर है और जिन्हे लोग लोकप्रिय भी कहते है लोकप्रिय इसलिए क्यू की लोगो का उन्हें प्यार करने का यही तरीका है।
डॉक्टर संतोष कुमार यादव जो एक बहुत ही वरिष्ठ चिकित्सक है जो दिन में रोजाना 150 सौ 250 मरीजों को इलाज करते हूं और उनका स्वभाव मरीजों के साथ बहुत नरम और अच्छा होता है इसलिये लोग उन्हे बहुत पसंद करते है उन्होंने बताया की आज कल मौसम में परिवर्तन के कारण वायरल फीवर के वजह से पीड़ित मरीज आरहे है जिनमे जवान और बूढ़े भी है और तो और इसमें ज्यादा तर बच्चो की संख्या देखी जा रही है।
और टायफाइड के मरीज भी आरहे है इसलिए उन्होंने कहा की इस मौसम में बच बचाव भी जरूरी है और बच बचाव के लिए ठंडी से बचे और पंखा चला कर रात में ना सोए बाहर के खाने पर परहेज करे हरी सब्जियां का सेवन ज्यादा करे गरम मसाले के खाना का भी परहेज करे तेल मसाला से दूरी बनाए जायदा तर तेल से कैस्टरोल भी बड़ सकता है जिससे हार्ट जैसी बीमारी हो सकती है घर में सफाई रखे हाइजीन रहे घर के सामने या घर में पानी जमा न होने दे क्यूं की गंदे पानियो से मलेरिया जैसे मच्छर भी पैदा होते है इसका भी खयाल रखे सादा खाना खाए पानी ज़्यादा पिए और अगर तबियत में कुछ खराबी लगे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह ले और दावा खाए हम आपकी सेवा में हमेशा तैयार है।