खाकी ने दबोचा तीन चोरों को

स्थानीय समाचार

संवाददाता वसीम खान व मोनू भारती 
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना में पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के आदेशअनुसार व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध व अपराधियों की विरुद्ध चलाए गऍ चोरी लूट चुनौती से संबंधित अभियान में दिनांक 27/09/2023 को उ0नि0 गुलाम अख्तर अली, का0 मिथिलेश गुप्ता, धर्मपाल,संदीप यादव,अजीत मौर्य ने मुखबिर की खास सूचना पर बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से करहा की तरफ जा रहे थे की पुलिस टीम ने तड़वा के आगे चौबेपुर मोड आने जाने वाले वाहनों की सद्गता से चेकिंग करने लगे ।
कुछ देर बाद ही एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए । जिसे देखते ही मबीर खास में इशारा करके बताया कि यह है यही है।

चोरों ने पुलिस वालों को देखकर के मोटरसाइकिल मोड़कर भागना चाहा तभी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई। वही मौके पर पुलिस टीम ने उनके पास मोबाइल और चोरी की गाड़ी बरामद हुई जिससे उन तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर मुकदमा संख्या 325/2023 धारा जिनका नाम प्रियांशु चौहान सन ऑफ दुर्ग विजय चौहान उम्र 20 वर्ष धोनी चौहान सन ऑफ वकील चौहान उम्र 20 वर्ष पीयूष राम सन ऑफ अतुल राम निवासी गुल्लीगढ़ थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ के रहने वाले हैं।
पुलिस ने अभियुक्तगुण को पंजीकृत मुकदमे में धारा से धारा में बढ़ोतरी करते हुए नियम अनुसार गिरफ्तारी करते हुए जेल भेज दिया गया।