रामनगर बाराबंकी
तहसील रामनगर क्षेत्र में फतेहपुर मार्ग से लेकर ग्राम पंचायत सेमराय जाने वाला बाबू सिंह काका मार्ग पर बनी पुलिया धस गयी। अगर इस रास्ते की बात करे तो आये दिन समाचार पत्रों में पहले से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। इस सड़क पर सैकड़ो की तादात में ट्रक व डंपर निकलते रहते है। इस मार्ग से छोटे- छोटे बच्चे रामनगर पढ़ने जाते है लेकिन अब इस रास्ते से जुड़े सभी गांव के ग्रामीणों के लिए एक जटिल समस्या बन गयी है।यह सड़क फतेहपुर मार्ग से लेकर सेमराय तक जाने वाला मात्र एक ही रास्ता है।
ग्राम पंचायत अमोली कीरत पुर के ग्रामीणों ने बताया कि काफी दिनों से ये पुलिया जर्जर थी और आज रात से हो रही भीषण बारिश के चलते आज सुबह करीब 9 बजे पुलिया पानी मे समा गई।
जिसके चलते राहगीरों व ग्रामीणों को सामने एक बड़ी समस्या बन गयी है। पुलिया के धस जाने के बाद हम लोगों ने मिलकर इसकी सूचना ग्राम प्रधान समेत संबंधित अधिकारियों को दी है।
रिपोर्ट: नीरज शुक्ला