अनियंत्रित बाइक ट्रक से टकराई, बाइक सवार युवक की मौत

स्थानीय समाचार

रामनगर बाराबंकी 

थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाराबंकी बहराइच हाईवे 28c के रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है । थाना क्षेत्र के बहराइच- लखनऊ हाईवे स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट एक गोदाम पर थ्रेसर उतार रही हाईवे के किनारे खड़ी ट्रक में बाइक सवार मोहम्मद फरीद पुत्र मोहम्मद शारिक उम्र करीब 32वर्ष निवासी रामनगर धमेड़ी-2 शुक्रवार की शाम बाराबंकी की ओर जाते वक्त पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहां पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना थाने पर दी। दलबल के साथ पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी रत्नेश पांडेय ने बताया खड़ी ट्रक में युवक टकरा गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मृतक के परिजनों को जानकारी दी गयी है। ट्रक को कब्जे में लेकर थाने पर लाया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।