मटकी फोड़ प्रतियोगिता आज, 8 सितंबर से 12 सितंबर तक होगी वृंदावन की श्रीकृष्णलीला

स्थानीय समाचार

दरियाबाद बाराबंकी
दरियाबाद के अलियाबाद में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर बाल एकता संगठन द्वारा मटकी फोड़ का कार्यक्रम किया जाएगा। मटकी फोड़ प्रतियोगिता सर्वेश्वर महादेव मंदिर रामलीला मैदान अलियाबाद में श्रीकृष्ण भगवान के जन्म के उपरांत रात्रि 12:30 बजे प्रारंभ होगी। जिसमें अलियाबाद, पुरेकामगार, गुलचप्पा, बबुआपुर बेलहरी समेत आस पास के गांव के लोग मटकी फोड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ही आठ सितम्बर से 12 सितंबर तक सर्वेश्वर महादेव मंदिर पर वृंदावन की सुप्रसिद्ध रासलीला एवम कृष्णलीला का आयोजन किया जाएगा। बाल एकता संगठन के अध्यक्ष दुर्गेश कसौंधन ने बताया कि 16 वर्षो से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और मटकी फोड़ का यह कार्यक्रम निरंतर हो रहा है। आठ सितम्बर से 12 सितंबर तक सर्वेश्वर महादेव मंदिर पर वृंदावन की सुप्रसिद्ध रासलीला एवम कृष्णलीला का आयोजन किया जाएगा।