संवाददाता मोनू भारती
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना मऊ।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ इकाई की बैठक मोहम्मदाबाद गोहना के शहीद चौक स्थित व्यापार मंडल कार्यालय में रविवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर तथा संचालन आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर तथा जिला महामंत्री स्वतंत्र कुमार साहू उर्फ मुन्ना ने किया
बैठक को संबोधित करते हुए श्री उमाशंकर ओमर ने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकुंद मिश्रा का मऊ जनपद में आगमन 20 व्यापारी नेताओं के साथ आगामी 9 अक्टूबर को होगा। जनपद सीमा में वह सुबह 11:00 बजे चंदौली से चलकर मऊ लगभग 1:00 बजे पहुंचेंगे ,उनका मऊ जनपद के व्यापारियों द्वारा बढुवा गोदाम में भव्यतम ढंग से स्वागत किया जाएगा।
श्री ओमर ने बैठक में जनपद के कोने-कोने से आए हुए व्यापार मंडल के अध्यक्षों को सम्मानित किया।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री प्रभुनाथ सिह ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है ,हम व्यापारी संगठित रहकर के सरकार से अपनी मांगों को मनवाने की क्षमता रखते हैं। आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष का मऊ जनपद में बेहतरीन और भव्यतम ढंग से स्वागत किया जाएगा। जनपद में उनका पहली बार आगमन हो रहा है। इसलिए जनपद के व्यापारी उनके आगमन को लेकर के काफी उत्साहित है। व्यापार मंडल मोहम्मदाबाद गोहना के नगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्त ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा दौर में व्यापारी सूखा और आर्थिक मंदी के साथ-साथ ऑनलाइन कारोबार के बढ़ते दावानल से पीड़ित है ।अगर इसकी बेहतर ढंग से मुजाहमत नहीं की गई तो आने वाले दिनों में व्यापारियों को काफी चुनौतियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इसीलिए व्यापारियों को अपने कारोबार में आने वाली चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना होगा। बैठक को गिरिजा शंकर मौर्य ,फतेह बहादुर गुप्त, रमाशंकर गुप्त, ईश्वर दयाल सेठ, , शिवकुमार जायसवाल, ओंकारनाथ गुप्त ,नन्हे लाल चौरसिया, मोहम्मद दानिश अंसारी ,राम नारायण साहू, धीरज वर्मा, मनोज कुमार कश्यप ,आशीष विश्वकर्मा, मोहनलाल गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, मुस्ताक अली, विनोद कुमार गुप्त, कन्हैयालाल सराफ, अनिल कुमार विश्वकर्मा ,समीम सराफ, आनंद ओमर विष्णु कांत श्रीवास्तव, पाचू गोपाल जयसवाल , विनय कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया। बैठक में भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।