संवाददाता : रिंकू सिंह
मऊ जनपद के घोसी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 354- घोसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2023 के लिए नियत मतदान दिवस दिनांक 05 सितम्बर 2023 को मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व तथा मतगणना के दिवस दिनांक 08 सितम्बर 2023 को लोक शान्ति बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान कराये जाने के उद्देश्य से आबकारी दुकानों की एवं मादक बस्तुओं के उपभोग को प्रतिबन्धित नियंत्रित करने हेतु सुसंगत नियमों के अन्तर्गत जनपद की समस्त आबकारी की दुकानें मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व एवं मतगणना के दिन बंद रहेंगी। इन तिथियां में जनपद के समस्त अंग्रेजी एवं देसी शराब तथा बियर एवम् भांग की दुकाने बंद रहेंगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 354-घोसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2023 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम में अनुसार मतदान दिनांक 05 सितंबर 2023 तथा मतगणना दिनांक 08 सितंबर 2023 को सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि मतदान दिनांक 05 सितंबर 2023 को जनपद मऊ में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
