बलिदान दिवस पर कांग्रेस जनों ने पयागपुर ब्लॉक मुख्यालय पर स्थापित सेनानी स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए

स्थानीय समाचार

रिपोर्टर कृष्ण चंद्र शुक्ल बहराइच

 

पयागपुर 11अगस्त, नौ अगस्त से 15अगस्त तक चल रहे अगस्त क्रांति सप्ताह के आज तीसरे दिन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पयागपुर के तत्वाधान में कांग्रेस नेता विनय सिंह के अगुवाई में महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस जी के बलिदान दिवस पर कांग्रेस जनों ने पयागपुर ब्लॉक मुख्यालय पर स्थापित सेनानी स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सामूहिक शैल्यूट देकर देश व समाज सेवा हेतु प्रतिज्ञा दोहराई! इस अवसर पर कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस जी ने 19वर्ष की अल्पायु में ही हंसते हंसते फांसी का फंदा चूम कर मां भारती की गोद में अपने आप को समर्पित कर दिया था! उन्होंने कहा कि हर जवानों के गले का हार वंदेमातरम, छीन सकती है नही सरकार वंदेमातरम, हर जवानों को खुदीराम बोस जी बलिदान से प्रेरणा मिलती है! ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश पाठक एडवोकेट ने कहा कि आजादी के धरोहरों की सुरक्षा व सम्मान के लिए हमें सतत् जागरूक व सतर्क रहना होगा! उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय पर स्थापित सेनानी स्मारक पर छतरी बनवाने व अन्य साज सज्जा करके सुन्दरी करण कराये जाने की मांग की! इस मौके पर राम समुझ वर्मा प्रधान इमलियागंज बैजनाथ चौधरी लायकराम तिवारी एडवोकेट रमेश चन्द्र मिश्र, रमेश श्रीवास्तव अनिल उपाध्याय, ओम प्रकाश श्रीवास्तव नंद कुमार रावत प्रीतम शुक्ल राम अचल राव सलीम अहमद नसीम इदरीसी शाहिद अली सहित कई लोगों ने अपने अपने विचार ब्यक्त किए!