कोकिलपार निवासी फरार आरोपित पप्पू उर्फ अरशद के घर जीयनपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कुर्की की नोटिस की चस्पा

CRIME

सगड़ी, आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह / विशाल सिंह
आजमगढ़ जनपद में सगड़ी तहसील के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोकिलपार निवासी फरार आरोपित के घर पर जीयनपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर गवाहों के समक्ष कुर्की की नोटिस चस्पा की । जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 में चोरी कर तोड़फोड़ के आरोपित पप्पू उर्फ अरशद पुत्र मकसूद निवासी कोकिलपार न्यायालय में उपस्थित नहीं होने के कारण पूर्व में गैर जमानती वारंट के बाद भी न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर न्यायालय के आदेश पर जीयनपुर एसआई शंकर यादव ने पुलिस बल के साथ फरार आरोपित के घर बुधवार को दिन में दो बजे कोकिलपार गांव पहुंचकर फरार आरोपित के घर पर घोषणा कर गवाहों के समक्ष कुर्की की नोटिस चस्पा की वही एस आई शंकर यादव ने बताया कि एक महीना के अंदर न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान गांव के दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे वहीं पुलिस की कार्रवाई की आपस में भांति-भांति की चर्चा परिचर्चा करते रहे।