सेमरी बाजार, सुल्तानपुर: सोमवार को जयसिंहपुर विकासखंड के बाहरपुर ग्राम पंचायत में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बीसी सखी के डिजिटल लेनदेन को लेकर पंचायत भवन में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बीसी सखी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओ के साथ-साथ समस्त ग्रामीणों को डिजिटल लेनदेन के लिए जागरूक किया। शिविर में जयसिंहपुर ब्लॉक मिशन प्रबंधक रमेश, मनोज कुमार यादव, बीसी सखी मनीषा निषाद व समूह की समस्त महिलाएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान बीसी सखी मनीषा निषाद ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उन्हें खाता खोलने के लिए प्रोत्साहित किया।
साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, एफडी, आरडी के लाभ के बारे में ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शिविर में बीएमएम रमेश ने ग्रामीणों को डिजिटल लेनदेन के फायदे बताए। उन्होंने कहा की लोगो को बैंक में जाकर लाइन लगाकर खड़े होने की जरूरत नही है। वह बीसी सखी के पास ही अपना पैसा जमा कर और निकाल सकते हैं। बीसी सखी द्वारा वृद्ध और गंभीर बीमार व्यक्तियों को बैंक की सारी सुविधाएं उन्हे घर पर ही उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने गांव की सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। हालांकि इस जागरूकता शिविर में ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक उपस्थित नही रहें।
रिपोर्ट: प्रमोद कुमार पांडेय
अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में घुसी स्कूल बस, बाल-बाल बचे बच्चे